अल्मोड़ा: एसएसपी के कुशल नेतृत्व में पुलिस की कार्यवाही, साल 2024 में 150 नशे के सौदागरों को पहुँचाया जेल

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इसी क्रम में एसएसपी देवेन्द्र पींचा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा विगत वर्ष 2024 में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां करते हुए भारी मात्रा में मादक पदार्थों की बरामदगी की गई है।

पुलिस कार्यवाही का विवरण

एनडीपीएस एक्ट‌ में कार्यवाही

अवैध मादक पदार्थ चरस, गांजा व स्मैक की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों पर एनडीपीएस एक्ट में की गई कार्यवाही का विवरण-
कुल अभियोग- 42
कुल अभियुक्त- 68
तस्करी में प्रयोग वाहन  सीज-24
बरामदगी
चरस- 8.958 किलोग्राम
स्मैक-567.450 ग्राम
गांजा- 541.170  किलोग्राम

आबकारी अधिनियम में कार्यवाही

अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में की गई कार्यवाही का विवरण
कुल अभियोग-85
कुल अभियुक्त-82
तस्करी में प्रयोग वाहन सीज-19
बरामदगी- लगभग 687 पेटी अवैध शराब