अल्मोड़ा: दीपावली पर्व के दृष्टिगत पुलिस अलर्ट, चेकिंग में पकड़ा 5 कुंतल संदिग्ध खोया और 2 कुंतल संदिग्ध मिठाई

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिस पर आने जाने‌ वाले वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है।

पुलिस का एक्शन

इसी क्रम में आज दिनांक 26/10/2024 की प्रातः SOG अल्मोड़ा व कोतवाली अल्मोड़ा की संयुक्त टीम ने लोधिया बैरियर पर चेकिंग के दौरान 02 टैक्सी वाहनों से करीब 5 कुंतल खोया व 2 कुंतल मिठाई संदिग्ध बरामद की गई। जिसके पश्चात सम्बन्धित विभाग को सूचित किया गया,जिस पर फूड इंस्पैक्टर नन्द किशोर व खाद्य विभाग की टीम में ईश्वर सिंह नेगी पंहुचे। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध खोया और मिठाई को खाद्य विभाग की टीम के सुपुर्द किया गया और उनके द्वारा सैम्पलिंग कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। वाहन चालकों द्वारा खोया और मिठाई को बरेली से लाया जा रहा था ।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1-प्रभारी SOG अल्मोड़ा भुवन जोशी
2-कानि0 राजेश भट्ट- SOG अल्मोड़ा
3-कानि0 विरेन्द्र सिंह-SOG अल्मोड़ा
4-कानि0 हरीश चंद्र भट्ट-कोतवाली अल्मोड़ा