2,157 total views, 2 views today
थाना द्वाराहाट मे नियुक्त होमगार्ड दीपचंद पांडे को बाजार क्षेत्र में घटगाड़ तिराहे पर यातायात ड्यूटी के दौरान एक काले रंग का ऑफिस बैग मिला, जिसके अंदर 50,000 ₹ नगद,बैंक पासबुक atm एवं अन्य महत्वपूर्ण अभिलेख थे।
होमगार्ड ने पेश की इमानदारी की मिसाल-
जिस पर होमगार्ड दीपचंद पांडे ने अभिलेखों में अंकित पते के आधार पर बैग के मालिक का पता लगाया और बैग मालिक लाल सिंह पुत्र उमेश सिंह निवासी ग्राम देवराड़ा गूंठ पोस्ट कफड़ा को बुलाकर उसका खोया हुआ बैग नगदी 50,000 ₹ अन्य जरुरी कागजात अभिलेख सुपुर्द किए गए, नगदी व अन्य सामान सकुशल वापस पाकर मालिक ने होमगार्ड का आभार जताया।
जनता ने भी की प्रशंसा-
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा ने होमगार्ड दीपचंद पांडे की प्रशंसा करते हुए कहा आपकी ईमानदारी ने खाकी को गौरवान्वित किया है। होमगार्ड द्वारा दिखाई गई ईमानदारी की थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेंद्र सिंह बिष्ट व स्थानीय जनता ने भी भूरी भूरी प्रशंसा की।
More Stories
हल्द्वानी: वनभुलपुरा के लाइन नंबर 8 और 12 में बुलडोजर लेकर पंहुचे अफसर, जेसीबी से अवैध निर्माण किए ध्वस्त
हल्द्वानी: कमरे में बेसुध मिली तीन बच्चों की मां, एसटीएच में मौत
वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिली तो बेटे ने कर दी मां की कुल्हाड़ी से हत्या, जंगल से गिरफ्तार