अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल दिनांक 02.06.2025 को अल्मोड़ा नगर में सुव्यवस्थित यातायात व सुगम आवागमन हेतु पुलिस कार्यालय सभागार में एक बैठक आयोजित हुई।
व्यापार मण्डल व टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन
जिसमे एसडीएम संजय कुमार, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, एआरटीओ प्रवर्तन रश्मि भट्ट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक यातायात दरबान सिंह मेहता, प्रभारी इन्टरसेप्टर सुमित पाण्डे की उपस्थिति में व्यापार मण्डल व टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ यह बैठक हुई ।
हुआ विचार विमर्श
इस दौरान नगर की यातायात को और अधिक सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिये विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। लिंक रोड पर लगने वाले टैक्सी वाहनों को टैक्सी तिराहे पर स्थित पार्किंग में लगाने हेतु विचार विमर्श किया गया। कहा कि जिससे लिंक रोड पर वाहनों का आवागमन सुगम होगा। जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। जल्द ही टैक्सी यूनियन और नगर निगम द्वारा वाहनों की पार्किंग क्षमता के बारे में आकलन कर ट्रायल किया जायेगा। तत्पश्चात आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान मुख्य बाजार में वाहनों का प्रतिबन्ध के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। जल्द ही आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
लिया जायजा
इसके अलावा अधिकारियों द्वारा व्यापार मण्डल व टैक्सी यूनियन के बाजार, पार्किंग, लिंक रोड आदि का भ्रमण कर जायजा लिया गया।
रहें मौजूद
मीटिंग के दौरान जिला व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुशील साह, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, नगर अध्यक्ष संजय साह ‘रिक्खू’, महासचिव दीप चंद्र जोशी, जिला संयुक्त महामंत्री कमल बिष्ट, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष शैलेन्द्र तिलारा, महासचिव टैक्सी यूनियन नीरज पवार, संरक्षक टैक्सी यूनियन अनूप साह सहित अन्य व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी व अन्य सदस्य मौजूद रहे।