एक तरफ जहां कोरोना कर्फ्यू की वजह से पूरा प्रदेश बंद है, वहीं दूसरी तरफ अवैध शऱाब का कारोबार करने वाले व्यक्ति इस आपदा में भी शराब की तस्करी से बांज नहीं आ रहे है। और बिना कोई भय के नशे के कारोबार को दिन प्रतिदिन बढ़ाते जा रहे हैं ।
पुलिस ने 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को ऐसे लोगों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश पर दिनांक 03/06/2021 को कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा दो अलग-अलग मामलों में अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र कुशी राम निवासी ग्राम नौका पो0 शीतलाखेत जिला अल्मोड़ा द्वारा नियर जल निगम गेट खोल्टा की ओर कलमठ के पास 01 पेटी में 24 अद्धे मैक्ड्वाल न0 1 (कीमत रू0 7200.00,) व अभियुक्त राम सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी चम्पानौला अल्मोड़ा एक लाल रंग के बैग में एक सफेद रंग के जरीकेन में लगभग चार लीटर अवैध शराब व एक कांच का गिलास बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0- 46/21धारा 60 आबकारी अधिनियम व 51Bआपदा प्रबंधन अधिनियम ,2/3 महामारी अधिनियम, 188 भादवि बनाम सेरेश कुमार व मु0अ0सं0 47/ 21 धारा 60आबकारी अधिनियम, 51B आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम, 188 भादवि बनाम प्रदीप सिंह अधिकारी पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम का विवरण-
-उ0नि0 अम्बी राम, उ0नि0 नेहा राणा, आरक्षी ललित मोहन,आरक्षी महेन्द्र देवड़ी, आरक्षी विरेन्द्र सिंह, आरक्षी महेश आर्या शामिल रहे ।