एसओजी व अल्मोड़ा पुलिस ने 16 पेटी अवैध शराब के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया है ।
अवैध शराब तस्करों पर कड़ी कार्यवाही
एस0एस0पी0 अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय द्वारा एस0ओ0जी0 टीम एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर विमल प्रसाद पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा व सुश्री ओशिन जोशी पुलिस उपाधीक्षक आँपरेशन के नेतृत्व में SOG टीम व जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए लगातार गिरफ्तारियाँ की जा रही हैं।
व्यक्ति के कब्जे से 16 पेटियों में 192 बोतल अवैध बाजपुर गुलाब मार्का देशी शराब बरामद
दिनांक 24/06/2022 को SOG टीम व अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान विकास भवन से कोसी की तरफ वाहन संख्या UA04-B-8794 वैगनार कार को रोककर चैक किया तो 01 व्यक्ति के कब्जे से 16 पेटियों में 192 बोतल अवैध बाजपुर गुलाब मार्का देशी शराब कीमत लगभग 76,800 रु0 की बरामद होने पर वाहन को भी सीज करते हुए, व्यक्ति को गिरफ्तार कर, कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम
जिशान अनवर उर्फ अबीर उम्र- 47 वर्ष पुत्र मो0 एहसान निवासी- म0न0 17 NTD अल्मोड़ा।
पुलिस टीम
1. उ0नि0 सुनील धानिक प्रभारी एस0ओ0जी0
2. उ0नि0 बृजमोहन भट्ट कोतवाली अल्मोड़ा
3. उ0नि0 सौरभ कुमार भारती एस0ओ0जी0
4. कानि0 राकेश भट्ट एस0ओ0जी0
5. कानि0 राजेश भट्ट एस0ओ0जी0