धनतेरस के अवसर पर मंत्री रेखा आर्या ने आंगनबाड़ी वर्करों को दिया ये तोहफा

आज महिला विकास मंत्री रेखा आर्या द्वारा आंगनबाड़ी वर्कर के खाते में दो हज़ार की प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की गयी । धनतेरस के सुअवसर पर 33 हज़ार से भी अधिक आंगनबाड़ी वर्कर के खाते में प्रोत्साहन राशि के रूप में दो – दो हजार रुपए पहुंच गए हैं।

कुल 6.72 करोड़ की लागत आई

सरकार द्वारा पांच महीनों तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में दो-दो हज़ार रुपये मिलने की घोषणा की गयी है । इसी क्रम में आज मंत्री रेखा आर्या ने 33 हज़ार से भी अधिक आंगनबाड़ी वर्कर के खाते में प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की  । जिसमें कुल 6.72 करोड़ की लागत आई है ।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभाग की रीढ़ हैं

इस अवसर पर मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विभाग की रीढ़ हैं और सरकार उनकी सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर रही है ।