सूश्री ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक आँप्स द्वारा समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों एवं एस0ओ0जी0 टीम को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
एक व्यक्ति गिरफ्तार-
दिनांक 14.04.2022 को उ0नि0 देवेन्द्र सिंह सामन्त प्रभारी चौकी मोरनौला,कानि0 प्रेम सिंह महरा,कानि0 दीपक खनका एसओजी,कानि0 राजेश भट्ट एसओजी द्वारा मुखबिर की सूचना पर कस्बा शहर फाटक में अंग्रेजी शराब भट्टी के नीचे पप्पू प्रधान के मकान से एक व्यक्ति हरीश चन्द्र बजेठा पुत्र श्री बची राम बजेठा निवासी-ग्राम-क्वेटा पो0-शहरफाटक जिला-अल्मोड़ा उम्र-52 वर्ष के पास से 04 पेटियो मे 48 बोतल कीमत 20,000 रु0 की अवैध अंग्रेजी शराब 8 PM मार्का बरामद कर गिरफ्तार किया गया। थाना लमगड़ा में मु0अ0सं0 11/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।