दिनॉक- 06.10.201 को थाना दन्या के उ0नि0 इन्दर सिंह ढैला, का0 प्रकाश, का0 अरविंद द्वारा दौराने चैंकिंग विशन राम पुत्र जोगा राम निवासी- ग्राम चामी पोस्ट गरूड़ाबाज भनौली अल्मोड़ा के कब्जे से एक बोरे के अन्दर दो पेटी में कुल- 96 पव्वे बाजपुर गुलाब देशी मसालेदार अवैध शराब कीमत- 7680 रूपये बरामद कर विशन राम को गिरफ्तार कर थाना दन्या में 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
साईबर सैल अल्मोड़ा ने खोया मोबाइल किया सुपुर्द
श्री राजेन्द्र भट्ट निवासी- मल्ला जोशी खोला अल्मोड़ा द्वारा अपना मोबाईल 02.10.2021 को स्थानीय बाजार में कहीं खो जाने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में शिकायत दर्ज करायी गयी थी।
इस सम्बन्ध साईबर सैल प्रभारी योगेश उपाध्याय द्वारा उसका खोया मोबाईल तलाश कर आज दिनॉक- 07.10.2021 को शिकायतकर्ता को सुपुर्द किया गया। अपना मोबाईल पाकर शिकायतकर्ता द्वारा साईबर सैल का आभार व्यक्त किया गया।