2,038 total views, 2 views today
एक रूसी अभिनेता और फिल्म निर्देशक अंतरिक्ष में दुनिया की पहली फिल्म बनाने के मिशन पर रॉकेट से अंतरिक्ष पहुंचे। रूस ने कहा है कि यह परियोजना देश के अंतरिक्ष क्षेत्र के गौरव में सहायक होगी। अभिनेता यूलिया पेरसिल्ड और निर्देशक क्लिम शिपेंको ने तीन मिशनों के अनुभवी अंतरिक्ष यात्री एंटोन श्काप्लेरोव के साथ रूसी सोयुज यान में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र के लिए प्रक्षेपण किया।
साढ़े तीन घंटे के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र पहुंचा
उनका अंतरिक्ष विमान सोयुज MS-19 कल कजाकिस्तान के बैकोनूर से प्रक्षेपित होकर लगभग साढ़े तीन घंटे के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र पहुंचा। तीनों यात्रियों ने बताया कि वे ठीक महसूस कर रहे है और अंतरिक्ष यान प्रणाली सामान्य रूप से काम कर रही है।
More Stories
अल्मोड़ा: जिलेभर में महा के प्रथम मंगलवार को होगा तहसील दिवस का आयोजन, जानें
उत्तराखंड: दहेज में नहीं दिए तीन लाख रूपए व बुलेट तो दे दिया तीन तलाक, जानें पूरा मामला
बागेश्वर: सीएमओ कार्यालय में गरजा महिला जन प्रतिनिधि संगठन, स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के तत्काल निदान की उठाई मांग