2,677 total views, 6 views today
श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने आज एक स्कूल पर हमला कर दिया। इस हमले के दौरान आतंकवादियों ने दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकवादियों द्वारा शिक्षकों के सर में बेहद करीब से गोली मारी गई। मरने वाले शिक्षकों में एक महिला प्रिंसिपल सतिंदर कौर हैं और दूसरे शिक्षक का नाम दीपक चांद है।
हमले के बाद फरार हुए आतंकवादी
जानकारी के मुताबिक हमला करने के बाद सभी आतंकी फरार हो गए। फिलहाल इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये एक टारगेटिंग किलिंग है।आतंकवादियों ने जहां हमला किया है, वह एक सिनियर सेकेंड्री स्कूल है। दोनों शिक्षकों को आतंकवादियों ने करीब से सिर में गोली मारी गई है। घाटी में आम नागरिकों पर हमले की ये सातवीं घटना है। मंगलवार को एक घंटे के भीतर तीन अलग-अलग जगहों पर आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी।
More Stories
हल्द्वानी अतिक्रमण मामला: सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल दी राहत
सुबह की ताजा खबरें (7 फरवरी, मंगलवार)
NEP में नए नियम, अब 10वीं कक्षा के छात्रों की नहीं होगी बोर्ड परीक्षा, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर