2,828 total views, 2 views today
मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरूद्व लगातार चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एक तरफ सभी थाना क्षेत्रों, सोशल मीडिया द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ नशे के तस्करों पर थाना प्रभारियों एवं एस0ओ0जी0 को रात्रि चैंकिंग एवं सर्तक दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर लगातार गिरफ्तारियाॅ भी की जा रही है।
कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने पिकप से बड़ी खेप में अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
7 लाख रू० से अधिक की शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
दिनाॅक- 12.07.2021 को उ0नि0 गौरव जोशी द्वारा पुलिस टीम के साथ दौराने चैकिंग वृहद डाना गोलू मन्दिर के पास रोड पर पिकअप यूपी-22-टी- 1831 को चैक किये जाने पर चालक के कब्जे से 140 पेटी अंग्रजी अवैध शराब (336 बोतल, 912 अद्धे, 624 पव्वे UK NO-1 WHISKY, 480 बोतल, 240 पव्वे IGL I GOLD XXX RUM, 768 पव्वे BEACH HOUSE XXX RUM) बरामद की गयी। अभियुक्त का नाम गणेश सिंह भंण्डारी उम्र 36 वर्ष पुत्र पान सिंह भण्डारी निवासी लोअर माल रोड खत्याड़ी, कोतवाली अल्मोड़ा , बरामद माल- 140 पेटी अंग्रजी शराब कीमत 7,56,000 रूपये है ।
पुलिस टीम में उ0नि0 गौरव जोशी,का0 धनीराम शामिल है ।
अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी
निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री अरूण कुमार ने बताया कि एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर सर्तक नजर बनी हुई है, जिसके फलस्वरूप बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गयी है। अभियुक्त द्वारा अवैध शराब अल्मोड़ा से बाड़ेछीना सेराघाट को ले जा रहा था। चैकिंग के दौरान 140 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम धारा- 60/72 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
अभियान जारी है
अभियुक्त आबकारी विभाग एवं कोतवाली अल्मोड़ा में वर्ष 2017 एवं 2018 में आबकारी अधिनियम में पंजीकृत अभियोग में जेल जा चुका है।
मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त संन्दिधों पर अल्मोड़ा पुलिस की नजर बनी है, अभियान जारी है।
More Stories
उत्तराखंड: ग्लेशियर खिसकने से लापता श्रद्धालु का शव बरामद
उत्तराखंड: पूरे देश से केवल उत्तराखंड की प्रतिभा थपलियाल का वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए चयन, जानें
उत्तराखंड: दो लड़कियों के ग्रुप में जमकर घमासान, वीडियो वायरल