September 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: पुलिस ने 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर, वाहन किया सीज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा डॉ0 मंजूनाथ टीसी द्वारा आगामी चुनाव के दृष्टिगत अपने अपने थानाक्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाकर नशे का अवैध कारोबार करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं ।

कार को रोककर चैक किया गया

इसी क्रम में आज दिनांक 08.01.2022 को उ0नि0 मोहन सिंह सौन द्वारा मृत्युजंय मन्दिर के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK01TA-3439 Ford figo Aspire कार को रोककर चैक किया गया जिसे चालक गोविन्द सिंह अधिकारी उम्र 34 वर्ष पुत्र भगवान सिंह अधिकारी निवासी दूनागिरी रोड सदर बाजार द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा चलाते हुए पाया गया।

20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब  कीमती करीब 01 लाख 30 हजार रुपया परिवहन करते हुए बरामद होने पर चालक को 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।

पुलिस टीम

उ0नि0 मोहन सिंह सौन,  का0 मौ0 शाहिद, संविदा चालक केशव दत्त शामिल रहे ।

error: Content is protected !!