दिनांक07.07.2022 को साबिर खान पुत्र नबी अहमद निवासी जखनदेवी अल्मोड़ा द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा आकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक डिस्कवर UK 01A 0494 जाखनदेवी से चोरी हो जाने के संबंध में कोतवाली अल्मोड़ा में अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया
श्री प्रदीप राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली अल्मोड़ा के उ0 नि0 विशन लाल, आरक्षी सूरज प्रकाश, त्रिलोक सिंह, एवं खुशाल राम की टीम बनाकर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
दीपक सिंह के कब्जे से बाइक बरामद
पुलिस टीम द्वारा मिलने के संभावित स्थानों एवं सुरागरसी पतारसी कर अभियुक्त दीपक सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी स्यालीधार अल्मोड़ा के कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।