अल्मोड़ा: 5 हजार के ईनामी गैंगस्टर एक्ट के वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

     एसएसपी अल्मोड़ा रचिता जुयाल द्वारा जनपद की कमान संभालते ही अपराधों पर लगाम लगाने के लिए समस्त सीओ/थाना/चौकी/एसओजी/एएनटीएफ टीम को प्रभारियों को अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने तथा वांछित/ईनामी अभियुक्तों की धरपकड़ अभियान में तेजी लाकर फरार चल रहे अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिये गये है।

दबिश देकर काशीपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

   इन्हीं निर्देश के क्रम में सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक रानीखेत नासिर हुसैन के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस टीम द्वारा थाना भतरौजखान में पंजीकृत एफ आई आर नंबर 5 /2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित 5 हजार के ईनामी अभियुक्त पवन कश्यप पुत्र गजराज निवासी खड़कपुर देवीपुरा मां शीतला देवी मंदिर के पास थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर को सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 28 फरवरी 2023 को दबिश देकर काशीपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 

पुलिस टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक रानीखेत नासिर हुसैन
2. हेड कानि0 पारस पाल रानीखेत
3. हेड कानि0 नरेंद्र कुमार रानीखेत