अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान जारी है।
पुलिस का जागरूकता अभियान
इसी क्रम में गुरुवार दिनांक 09.10.2025 को थानाध्यक्ष दन्या दिनेश नाथ महन्त द्वारा ग्राम तल्ला गैराड में “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों व सभी विभागों के उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई तथा साइबर जागरूकता के सम्बन्ध में जागृत भारत के लिए नागरिकों को शपथ दिलायी गई तथा जागरूकता से सम्बन्धित पम्पलेट वितरित किये गए। साथ ही इसके अलावा उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, साईबर अपराध के प्रति एवं नशे से दूर रहने के प्रति जागरुक किया व उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी।