June 10, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा पुलिस ने पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा राजन सिंह रौतेला को सेवानिवृत्त होने पर दी भावभिनी विदाई

 2,311 total views,  2 views today

पुलिस उपाधीक्षक सदर अल्मोड़ा श्री राजेन्द्र सिंह रौतेला द्वारा 40वर्ष, 02 माह, 29 दिन की सेवा पुलिस विभाग में देने के उपरान्त आज सेवानिवृत्त होने के अवसर पर पुलिस लाईन स्थित सभागार में वक्ताओं द्वारा पुलिस विभाग में कर्तव्य निष्ठता, मेहनत व लगन से दी गयी सेवाओं एवं उनके द्वारा ड्यूटी के दौरान किए गये कार्यो की सराहना की गयी।

स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया

पुलिस उपाधीक्षक यातायात आँप्स सुश्री ओशीन जोशी, पुलिस उपाधीक्षक श्री विमल प्रसाद द्वारा स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही उनके सपरिवार स्वस्थ रहने एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गयी।

ये रहे उपस्थित

विदाई समारोह के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक संचार राजीव कुमार, निरीक्षक अभिसूचना कमल कुमार पाठक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार, प्रभारी निरीक्षक यातायात गणेश हरड़िया, निरीक्षक अजय लाल साह, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक मोहित कुमार, प्रधानलिपिक पुष्पा भट्ट, आशुलिपिक महेश कश्यप, उ0नि0 दामोदर कापड़ी उप निरीक्षक पुलिस लाईन, सहित आदि अधि0/कर्मगण उपस्थित रहे।