अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान जारी है।
लोगों को किया जागरूक
इसी क्रम में दिनांक 30.05.2025 को थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है जिसके द्वारा ग्राम इकूखेत, कुलांटेश्वर,घटबगड़, तल्ली चनौली व मल्ली चनौली में भ्रमण कर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरुक किया जा रहा है। जिसमे –
1-ग्रामीण लोगों को नशे के दुष्परिणामों से आगाह किया जा रहा है।
2-नशे की खेती (जैसे- भांग आदि) न करने के लिये अपील की जा रही है और साथ ही हिदायत दी जा रही है नशे की खेती करना अपराध है। ऐसा करने वाले के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हो सकती है।
3-नशे की बिक्री या तस्करी करने वालो पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जाती है। जिससे पकड़े जाने वालों/नशा करने वालों के जीवन के साथ- साथ उनके परिजनों के जीवन पर भी कुप्रभाव पड़ता है इसलिये हमेशा नशे का सेवन/बिक्री आदि क्रियाओं से दूर रहना चाहिए।
4-ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि नशे की खेती/बिक्री/तस्करी करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।