March 20, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा पुलिस जनपद अल्मोड़ा के साथ-साथ नैनीताल पुलिस का भी कर रही पूर्ण सहयोग

 3,762 total views,  2 views today

पिछले दो दिन हो रही बारिश का अभी तक तांडव जारी है । लगातार हो बारिश से पूरा उत्तराखण्ड जलमग्न हो गया है । इस बीच अल्मोड़ा पुलिस लोगों के लिए देवदूत बनकर सामने आयी है ।

सकुशल रेस्क्यू किया गया

छडा नैनीताल में आई आपदा में एसएसपी अल्मोड़ा के आदेश पर पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत श्री तपेश कुमार चंद एवम एनडीआरएफ की टीम तत्काल रवाना हुई। मौके पर पहुँच कर सकुशल यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू किया गया। स्कूल में रहने की व्यवस्था की जा रही हैं।

यात्रियों की रहने की व्यवस्था की गयी

मौके पर रानीखेत कोतवाली से एसएसआई जसविंदर सिंह भी पूरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं, पुलिस टीम द्वारा जनता के सहयोग से गिरे पेड़ों को काटा गया, मलबा हटाया गया तथा यात्रियों की रहने एवम खाने की व्यवस्था की गई है।

You may have missed