अल्मोड़ा: वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं, अभिभावकों से पुलिस की खास अपील, नशे से दूर रहकर करियर में दें ध्यान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान जारी है।

दी जरूरी जानकारी

इसी क्रम में दिनांक 29.03.2025 को थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस टीम द्वारा के राजकीय इण्टर कॉलेज, नौगांव के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, अभिभावकों व अन्य लोगों को पम्पलेट, पोस्टर आदि के माध्यम के नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। साथ ही बच्चों को नशे के दूर रखने हेतु जागरुक किया गया। साथ ही यातायात नियमों, नवीन कानूनों, महिला एवं बाल अपराध व विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर आदि विषयों के सम्बन्ध जानकारी दी।