अल्मोड़ा पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी के साथ साथ मानवता का धर्म निभाने में भी पीछे नहीं है, आज दिनांक 13.09.2021 को आरक्षी रवि राणा यातायात ड्यूटी हेतु जिला अस्पताल के पास नियुक्त थे, उक्त आरक्षी को अल्मोड़ा पुलिस के डिजिटल वाँलिन्टियर दीपक गिरी गोस्वामी के माध्यम से सूचना मिली कि जिला अस्पताल अल्मोड़ा में गंगोलीहाट निवासी *एक महिला का उपचार चल रहा है, रक्त की कमी होने के कारण चिकित्सकों द्वारा B+ रक्त का इंतजाम करने को कहा गया।
रक्तदान कर अपना फर्ज निभाया
महिला के परिजन रक्त की व्यवस्था हेतु इधर उधर भटक रहे थे, इस बात की जानकारी मिलते ही आरक्षी रवि राणा तथा दीपक गिरी गोस्वामी दोनों ने तुरन्त जिला चिकित्सालय पहुंचकर महिला हेतु रक्तदान कर अपना फर्ज निभाया।