March 21, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा से देहरादून बेटे के एडमिशन के लिए आए पिता की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

 3,350 total views,  2 views today

देहरादून से जुड़ी खबर सामने आई है। देहरादून अपने बेटे के एडमिशन के लिए आए रानीखेत निवासी व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गयी।

सड़क पार करते समय हुआ हादसा-

मिली जानकारी के अनुसार राम कुमार शर्मा पुत्र स्व. शोमरन राम शर्मा 57 वर्षीय निवासी मुहल्ला राजपुरा वार्ड 4 रानीखेत जिला अल्मोड़ा जो कि पेयजल निगम में इंजीनियर थे। जो देहरादून अपने बेटे के एडमिशन के लिए आए हुए थे। वह डीआइटी के पास पैदल सड़क पार कर रहे थे। तभी देहरादून से मसूरी की ओर जा रही सफेद कलर की कार ने टक्कर उन्हें टक़्कर मार कर दी। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए।

अस्पताल पंहुचने से पहले तोड़ा दम-

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल व्यक्ति को मैक्स अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने  उसे मृत घोषित कर दिया। वही इस हादसे की सूचना मिलने के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वही पुलिस द्वारा कार चालक की तलाश की जा रही है।