पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र द्वारा परिक्षेत्र के समस्त जनपदों को अवरोध रहित सुगम यातायात हेतु पूर्ण प्रयास किये जाने के निर्देश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु सभी थाना प्रभारियों एवं यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया गया है। जिसके लिए आम जनमानस को यातायात से सम्बन्थित समस्या न हो इसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
जनमानस से की अपील-
इसी क्रम में दिनांक 05.10.2021 को प्रभारी यातायात गणेश सिंह हरड़िया द्वारा नगर में जगह-जगह नो पार्किंग बोर्ड लगाकर वन साईड पार्किंग किया गया है, यातायात पुलिस द्वारा आमजन को नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा न करने यातायात व्यवस्था अवरोध रहित बनाए रखने हेतु सहयोग करने की अपील की जा रही है।