4,357 total views, 12 views today
जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने बताया कि जनपद में 18 वर्ष से अधिक के समस्त नागरिकों को कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम एवं द्वितीय डोज लगवाने हेतु टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है।
जल्द कराए वैक़्सीनेशन-
जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान में 18 वर्ष से अधिक के समस्त नागरिक जो कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम डोज लगवाए जाने से किसी कारणवश वंचित रह गए हो एवं जिनको द्वितीय डोज लगनी हो वे अपना कोविड वैक्सीनेशन जल्द से जल्द करा लें।
इस माध्यम से भी कर सकते हैं संपर्क-
जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन हेतु ग्राम प्रधानों से शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का प्रमाण-पत्र लिया जा रहा है इसके बावजूद भी कोई व्यक्ति वैक्सीनेशन से वंचित रह जाता है तो वह अपना आधार कार्ड/वोटर कार्ड के माध्यम से ऑन-स्पॉट वैक्सीनेशन सेन्टर में रजिस्ट्रेशन द्वारा अपना टीकाकरण करा सकता है।उन्होंने बताया कि टीकाकरण हेतु किसी भी जानकारी के लिए जिला कन्ट्रोल रूम के नम्बर 05962-237874, 7454897364, 8475018583, 7302320760 एवं सम्बन्धित ब्लॉक प्रभारी चिकित्साधिकारी, ऑशा, ऑगनबाड़ी कार्यकत्री से सम्पर्क कर सकते है।
More Stories
अल्मोड़ा: युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा द्वारा बाबा गंगनाथ मंदिर में माघी खिचड़ी का किया गया आयोजन
बागेश्वर: जन समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित,17 समस्यायें हुई पंजीकृत
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (7 फ़रवरी, मंगलवार, फाल्गुन, कृष्ण, पक्ष, द्वितीय, वि. सं. 2079)