अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस ने पोक्सो एक्ट के एक आरोपी को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है।
पुलिस में दी थी तहरीर
बीते दिनांक 29.09.2024 को रानीखेत कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री के घर से कॉलेज जाने व घर वापस न आने के सम्बन्ध में तहरीर दीथी। जिस पर कोतवाली रानीखेत में धारा 140(3) बीएनएस बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया और नाबालिग बालिका की खोजबीन शुरु की गई।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व जानकारी जुटाकर अथक प्रयास करते हुए दिनांक 06.10.2024 को मउ , उत्तर-प्रदेश से गुमशुदा नाबालिग बालिका को अभियुक्त शिवम श्रीवास्तव उम्र- 26 वर्ष पुत्र निरंकार श्रीवास्तव निवासी ग्राम बरपुर जिला मऊ उत्तर-प्रदेश के कब्जे से छुड़ाया गया और अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए, पीड़िता के बयानों के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 137(2)/ 87/64(1) बीएनएस व 3/4 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई ।
कोतवाली रानीखेत पुलिस टीम रहीं शामिल
1- उ0नि0 हेमा कार्की
2- हे0कानि0 राजेश कुमार
3- म0कानि0 रीतु कोरंगा