श्री गिरीश सिंह सुयाल निवासी हीरा डूंगरी जनपद अल्मोड़ा ने अपना मोबाइल फोन Vivo y2 खो जाने के संबंध में कोतवाली अल्मोड़ा में शिकायत दर्ज कराई थी।
सुपुर्द किया गया
आरक्षी कमल गोस्वामी द्वारा सर्विलांस सेल में नियुक्त आरक्षी मोहन बोरा की सहायता से उक्त मोबाइल फोन को बरामद कर उनकी पुत्री श्रीमती रेणुका के सुपुर्द किया गया।
आभार व्यक्त किया
श्री गिरीश सिंह सुयाल द्वारा आरक्षी कमल गोस्वामी का हृदय से आभार व जनपद अल्मोड़ा पुलिस की सराहना की गई।