उत्तराखण्ड में आई आसमानी आपदा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई लोग रास्ते में फसे हुए है, जिन्हे पुलिस द्वारा यथासंभव मदद की जा रही है। सूचना के अनुसार 20 अक्टूबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा को सूचना प्राप्त हुई कि राजस्व क्षेत्र बिंसर में भारी वर्षा के चलते सड़क टूट जाने से बाहर से आये 20-25 पर्यटक 03 दिन से फसे हुए हैं।
सकुशल रेस्क्यू कर गंतव्य को रवाना किया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा थानाध्यक्ष सोमेश्वर को पर्यटकों को सकुशल निकालने के निर्देश दिए गए थे। थानाध्यक्ष सोमेश्वर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी ताकुला से हेड कांस्टेबल उमेश लोहनी को मय टीम के रेस्क्यू हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगो की सहायता से वैकल्पिक मार्ग बनाकर क्षेत्र में फसे पर्यटकों को जिसमें महिला पुरुष एवं बच्चे भी शामिल थे सकुशल रेस्क्यू कर गंतव्य को रवाना किया गया।स्थानीय पुलिस द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र पुलिस क्षेत्र न होने पर भी पर्यटकों की मदद करने के इस नेक कार्य की पर्यटकों द्वारा सराहना की गयी। तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा एवं अल्मोड़ा पुलिस का आभार प्रकट किया गया।