2,490 total views, 2 views today
अवरोध रहित सुगम यातायात अभियान के अन्तर्गत एस0एस0पी0 अल्मोड़ा श्री पंकज भट्ट के निर्देश पर जनपद में लगातार अभियान के अन्तर्गत
कार्यवाही की जा रही है ।
5000रु जुर्माना जमा करवाया गया
आज दिनॉक- 14.10.2021 थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री दिनेश नाथ महन्त द्वारा पुलिस टीम के साथ स्थानीय बाजार में सड़क पर वाहन खड़ा कर जाम लगाने वाले *वाहनों में जैमर लगाकर 10 वाहन चालकों* के विरूद्व उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 5000रु जुर्माना जमा करवाया गया।
02 व्यक्तियों का चालान एवं 09 लोगों को नोटिस दिया गया
कोतवाली रानीखेत के उ0नि0 निखिलेश सिंह विष्ट द्वारा पुलिस टीम के साथ सुभाष चौक रानीखेत में अनधिकृत रुप से खड़े वाहनों को हटाते हुए सड़क किनारे अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने पर 02 व्यक्तियों का चालान एवं 09 लोगों को नोटिस दिया गया । जिससे यातायात में बाधित ना हो।
थाना भतरौंजखान के उ0नि0 ललित सिंह दिगारी द्वारा कस्बा भतरौंजखान में सड़क पर निर्माण सामग्री डालने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्यवाही करते हुए टैक्सी चालकों से निर्धारित स्थानों पर वाहनों को खड़ा करने की अपील की गयी।
अनियंत्रित खड़े वाहनों को वन साईड लेन में लगवाया गया
थानाध्यक्ष सल्ट सुशील कुमार द्वारा कस्बा शशिखाल में स्थानीय लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए, अनियंत्रित खड़े वाहनों को वन साईड लेन में लगवाया गया।
More Stories
अल्मोड़ा: 40 दिवसीय सद्भावना यात्रा को लेकर
ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा क्रांति कुटीर में चर्चा का आयोजन किया गया
अल्मोड़ा : उत्तराखंड पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया में कुल 283 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग
अल्मोड़ा: सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने नगर में व्याप्त पेयजल समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता से की मुलाकात