अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। बीते 20 दिनों में पुलिस ने 604 लोगों के सत्यापन किए, जबकि बिना सत्यापन किराएदार रखने पर भवन स्वामियों पर 11.85 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
बीते 20 दिनों में बिना सत्यापन के पाए गए 604 लोग
एसएसपी आरसी राजगुरु ने सभी थाना चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शतप्रतिशत सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस प्रतिदिन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, मजदूरों, फड़, रेहड़ी और फेरी वालों के सत्यापन जांच रही है। इस दौरान 604 लोग बिना सत्यापन के पाए गए, जबकि 21 मकान मालिकों ने बिना सत्यापन किराएदार रखे हुए थे। इन पर पुलिस ने भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया।
सत्यापन में किसी प्रकार की नहीं दी जाएगी ढील
इसके अलावा बीते दिनों पुलिस ने सत्यापन नहीं कराने पर 16 मजदूरों को गिरफ्तार भी किया था। हालांकि बाद में उन्हें पुलिस एक्ट पर चालान काटकर छोड़ दिया गया था। एसएसपी का कहना है कि सत्यापन में किसी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी।
सत्यापन नहीं कराने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई
पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है। इसके बाद भी सत्यापन नहीं कराए जाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।