March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

नैनीताल: IG कुमाऊं व एसएसपी नैनीताल ने G-20 Summit में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 26.03.2023 को डॉ नीलेश आनंद भरणे, आईजी कुमाऊं रेंज द्वारा जनपद नैनीताल के रामनगर में आयोजित होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन में लगे सभी पुलिस बलों को ब्रीफ किया गया।

पुलिस बल को दी जानकारी

पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस बल को महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी गई। सभी को कड़े सुरक्षा मापदंडों को अपनाने, निर्धारित वर्दी व ड्रेस कोड के साथ बेस्ट टर्नआउट बनाने, कड़ा अनुशासन बनाए रखते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। सभी को अवगत कराया गया यह सम्मेलन अंतर्राष्ट्रीय स्तर का है, देश विदेश के अतिविशिष्ट/विशिष्ट महानुभाव प्रतिभाग करेंगे। देश के नैनीताल जिले को इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन का अवसर मिला है। विदेश के प्रतिनिधि मंडल और गणमान्य महानुभावों के समक्ष नैनीताल पुलिस की एक बेहतरीन छवि उभकर आनी चाहिए। स्मार्ट और प्रो एक्टिव पुलिसिंग करें। साथ ही हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा पुलिस बल को पुलिस सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में बताया गया। सभी को अच्छी ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।

यह लोग रहें उपस्थित

ब्रीफिंग में ड्यूटी में लगे समस्त राजपत्रित अधिकारी तथा अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।