अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
किया जागरूक
जिस पर “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के क्रम में आज दिनांक- 19.06.2025 को थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में थाना देघाट क्षेत्र में लोगों को बैनर,पोस्टर के माध्यम से ड्रग्स के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक किया गया तथा सार्वजनिक स्थानों पर उपस्थित जनों को ड्रग्स से होने वाले शारीरिक व आर्थिक हानियों के बारे में जानकारी देकर नशा मुक्त जीवन जीने हेतु प्रेरित किया गया। लोगों से अपील की गयी कि अपने बच्चों की गतिविधियों पर भी ध्यान दें, अगर आपको उसके व्यवहार व दैनिक दिनचर्या में आकस्मिक परिवर्तन दिखाई देता है, तो जानकारी करें की कही आपका बच्चा नशे की गिरफ्त में तो नही है। ऐसा होने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दें, बच्चें की काउसंलिग कर सुधारीकरण की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही गाँव या आसपास अवैध नशे की बिक्री होने पर सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु बताया गया। इसके अलावा अन्य जानकारी भी दी गई।