June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: रेखा लोहनी पाण्डे ने हल्द्वानी डेली सर्विस पर टैक्सी चलाकर पेश की मिसाल, जनमानस से की ये अपील

 4,852 total views,  2 views today

उत्तराखंड की नारी शक्ति आज हर क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित कर रही है। चाहे वो रोजगार हो या शिक्षा या खेल जगत सभी में देवभूमि की शक्ति नए आयाम स्थापित कर रही है। ऐसी ही हैं रानीखेत की रेखा लोहनी पाण्डे जिन्होंने आत्मनिर्भरता और नारी सशक्तिकरण दोनों की मिशाल कायम की है।

हल्द्वानी डेली सर्विस पर चलाती हैं टैक्सी

बता दें कि रेखा लोहनी पाण्डे रानीखेत से हल्द्वानी डेली सर्विस पर टैक्सी चलाती हैं। और इसी के साथ वो बुकिंग भी लेती हैं और बुकिंग पर भी जाती हैं।

जनमानस से की अपील

इसी के साथ रेखा लोहनी पाण्डे ने जनमानस से अपील कर कहा है कि यदि किसी को कहीं भी बुकिंग पर जाना हो, या फिर रानीखेत से हल्द्वानी जाना हो वह 9720968646 इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं ।