June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अतीक अहमद को भारी सुरक्षा के बीच लाया जा रहा है प्रयागराज, रास्ते में चेकपोस्ट के पास पलटते पलटते बची वैन

 5,393 total views,  2 views today

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं।

भारी सुरक्षा का किया है इंतजाम

अतीक अहमद को छह गाड़ियों की भारी सुरक्षा के बीच 1300 किलोमीटर का सफर तय करके साबरमती से प्रयागराज लाया जा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अतीक की गाड़ी मध्यप्रदेश के शिवपुरी के रामनगर टोल प्लाजा से निकलने के बाद खराई चेकपोस्ट पहुँची थी जहाँ एक गाय पुलिस वैन के सामने आ गई। इससे गाय की मौत हो गई। वहीं गाड़ी पलटने से बच गई।

बहन भी चल रहीं साथ

वहीं साबरमती जेल से निकलने के बाद अतीक अहमद ने एनकाउंटर होने की आशंका जताई थी। जिस पर उनकी बहन भी काफिले में जा रहीं हैं।