अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
दी यह जानकारी
इसी क्रम में बीते कल दिनांक 12.04.2025 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में प्रभारी चौकी धारानौला उ0नि0 आनन्द बल्लभ कश्मीरा द्वारा चीनाखान, धारानौला में जागरुकता चौपाल लगाई गयी। जिसमे उपस्थित पार्षद ,व्यापारियों व अन्य उपस्थित लोगों को ड्रग्स के दुष्प्रभावों के बारे जागरूक कर पंम्पलेट आदि वितरित किये और नशा मुक्त अभियान में अपना अमूल्य योगदान देने की अपील की। साथ ही सत्यापन व साइबर अपराधों की भी जानकारी दी।
रहें मौजूद
इस मौके पर पार्षद आवास विकास विजय भट्ट, पार्षद चीनाखान संजय जोशी, पार्षद मकेड़ी राहुल जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।