अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जिला अधिकारी अल्मोड़ा के पत्रांक संख्या 830/पन्द्रह-06/2008-09 दिनांक 06-11-2023 के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में विगत वर्षों भाँति इस वर्ष भी राज्य स्थापना दिवस के सुअवसर पर प्रातः 8.00 बजे से प्रभात फेरी नन्दादेवी प्रांगण से आरम्भ कर मुख्य बाजार होते हुए चौघानपाटा तक निकाली जायेगी।
यह करेंगे प्रतिभाग
इसके बाद प्रातः 9.45 बजे शहीद स्मारक स्थल (शिखर होटल के पास) पर माल्यार्पण कार्यक्रम होगा, जिसमें जन प्रतिनिधियों सभी राजनैतिक संगठनों, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, राज्य आन्दोलनकारियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा ।