अल्मोड़ा: प्री पीएच.डी प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्री पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित किया जा चुका है। यह जानकारी सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो.सुशील कुमार जोशी ने दी है। उन्होंने बताया कि परिणाम  विश्वविद्यालय की वेबसाइट में उपलब्ध है। अभ्यर्थी अपना नामांकन संख्या और जन्मतिथि प्रविष्ट कर परिणाम देख सकते हैं। 

शोध छात्र-छात्राओं की शोध रूपरेखा  जमा करने के लिए भी तिथि निर्धारित कर दी गयी है

वहीं दूसरी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्री पीएचडी कोर्स वर्क 2021 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शोध पंजीयन आवेदन पत्र और शोध छात्र-छात्राओं की शोध रूपरेखा  जमा करने के लिए भी तिथि निर्धारित कर दी गयी है।  विद्यार्थी 1000रु. प्री पीएचडी आवेदन शुल्क, 2000रुपया पंजीकरण शुल्क (दिनांक 20 नवम्बर 2021 से 20 दिसंबर,2021 तक), पंजीकरण शुल्क रुपया 2500 दिनांक 21 दिसम्बर,2021 से 10 जनवरी 2022 तक (500rs विलंब शुल्क के साथ जमा करेंगे। पंजीकरण शुल्क रु 3000 दिनांक: 11 जनवरी,2022 से 10 फरवरी,2022 तक (1000रु विलंब शुल्क के साथ जमा कर सकेंगे।

11 फरवरी के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन पत्र नही स्वीकार किये जायेंगे

कोर्स वर्क परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी  आवेदन पत्र के साथ वांछित प्रमाणपत्र एवं प्री पीएच.डी कोर्सवर्क परीक्षा का अंकपत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। साथ ही रूपरेखा की 5 प्रतियां अपने शोध निर्देशक/विभागाध्यक्ष/संकायाध्यक्ष से अग्रसारित करवाकर निर्धारित शुल्क और आवश्यक पत्रजात के साथ शोध अनुभाग में जमा कराना आवश्यक होगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो जोशी ने बताया कि पंजीकरण आवेदन पत्र में दी गयी रूपरेखा की रचना में दिए गए निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। 11 फरवरी के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन पत्र नही स्वीकार किये जायेंगे।