March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

चमोली में हुई 12 नये चिकित्सकों की तैनाती, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की जगी आस

 5,884 total views,  6 views today


पहाड़ो में स्वास्थ्य सेवाओं के हाल बेहाल है। ऐसे में गाँवों के लोगों को सबसे ज्यादा दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है। वही ऐसे में चमोली जिले के लोगों के लिए राहत की खबर है।

इन अस्पतालों में हुई डॉक्टरों की तैनाती-

शासन की ओर से चमोली जिले में 12 नये चिकित्सकों की तैनाती की गई है। जिसके बाद अब इससे लोगों को बेहतर सुविधाओं के मिलने की उम्मीद है। जिसमें चमोली जिले के थराली, घाट, भटोली, बाम्पा, बोरागाड़, कर्णप्रयाग, स्यूंण-बेमरु, माईथान, गैरसैंण और झेलम सीएचसी, पीएचसी और उप जिला अस्पताल में 12 चिकित्सकों की तैनाती की गई है।