5,884 total views, 6 views today
पहाड़ो में स्वास्थ्य सेवाओं के हाल बेहाल है। ऐसे में गाँवों के लोगों को सबसे ज्यादा दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है। वही ऐसे में चमोली जिले के लोगों के लिए राहत की खबर है।
इन अस्पतालों में हुई डॉक्टरों की तैनाती-
शासन की ओर से चमोली जिले में 12 नये चिकित्सकों की तैनाती की गई है। जिसके बाद अब इससे लोगों को बेहतर सुविधाओं के मिलने की उम्मीद है। जिसमें चमोली जिले के थराली, घाट, भटोली, बाम्पा, बोरागाड़, कर्णप्रयाग, स्यूंण-बेमरु, माईथान, गैरसैंण और झेलम सीएचसी, पीएचसी और उप जिला अस्पताल में 12 चिकित्सकों की तैनाती की गई है।
More Stories
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)
हल्द्वानी: दो अलग -अलग मामलों में 252 ग्राम के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार