अल्मोड़ा: 75 वर्ष पूर्व अल्मोड़ा इण्टर कॉलेज, अल्मोड़ा के छात्र रह चुके नगर के चर्चित व्यक्ति प्रेम सिंह बिष्ट का 91 वर्ष की उम्र में स्कूल प्रशासन ने किया भव्य स्वागत

आपने हर उस व्यक्ति से जिन्होंने स्कूल की शिक्षा प्राप्त कर नौकरी या अन्य कोई भी कार्य जो वे आज कर रहे हैं या वरिष्ठ नागरिकों से अक्सर कहते हुए सुना होगा-“स्कूल के वो दिन.. वो दोस्त.. वो स्कूल का जीवन अविस्मरणीय थे.. जिन्हें हम कभी नहीं भूला सकते।” ऐसी ही कुछ यादें आज स्थानीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के बसंती सनवाल स्मृति कक्ष में विद्यालय के एक पूर्व छात्र प्रेम सिंह बिष्ट जो लगभग 75 वर्ष पूर्व इस विद्यालय के छात्र रहे हैं उनके द्वारा बतलाई गई। उन्होंने अपने स्कूली जीवन के उन अविस्मरणीय पलो को स्कूल प्रशासन व छात्रो के समक्ष रखा। स्कूल प्रशासन ने अपने इस पूर्व छात्र और सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

अल्मोड़ा नगर के चर्चित व्यक्ति रहे हैं प्रेम सिंह बिष्ट

प्रेम सिंह बिष्ट अल्मोड़ा नगर के चर्चित व्यक्तित्व रहे हैं तथा वर्तमान में वह अपने पुत्र के साथ दिल्ली निवास कर रहे हैं। प्रेम सिंह बिष्ट वर्तमान में 91 वर्ष के हो चुके है। वह मूल रूप से ग्राम उजौला ब्लॉक लमगड़ा जिला अल्मोड़ा के मूल निवासी हैं।

अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक लि. अल्मोड़ा के सचिव और महाप्रबंधक भी रहे है प्रेम सिंह बिष्ट

प्रेम सिंह बिष्ट अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक लि.अल्मोड़ा के सचिव एवं महाप्रबंधक भी रहे हैं। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी विमला बिष्ट एवं सुपुत्र डॉ.आदित्य कुमार का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विमला बिष्ट अल्मोड़ा से जुड़ी रही हैं तथा विद्यालय के पूर्व प्रबंधक एवं पर्वतीय विकास मंत्री स्व. सोबन सिंह जीना की भतीजी हैं। डॉ.आदित्य कुमार स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

डॉ.आदित्य कुमार ने बच्चों से कैरियर काउंसिलिंग को लेकर की वार्ता

डॉ. आदित्य कुमार ने स्कूल के बच्चों से कैरियर काउंसिलिंग व्यवासायिक परामर्श पर एक लंबी वार्ता की तथा सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी प्रदान की। साथ ही बच्चों ने भी उनसे कई प्रश्न पूछकर प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी प्राप्त की।

सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर किया स्वागत

विद्यालय के उप प्रधानाचार्य बृजमोहन, वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक थापा एवं प्रधानाचार्य विजय रावत ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक मनमोहन चौधरी ने किया। सभी अतिथियों को इस कार्यक्रम में हर्ष की अनुभूति हुई और सभी ने विद्यालय की प्रगति पर हर्ष व्यक्त किया तथा आर्शीवचन प्रदान किए।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे

कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।