अल्मोड़ा:सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा परिसर के अधिष्ठाता प्रशासन प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 हेतु एलएलबी तथा एलएलएम हेतु प्रवेश परीक्षा दिनांक: 8 अक्टूबर,2021 को एक पाली (11 बजे से साढ़े 12 बजे तक) होगी। जिसके लिए दो सेंटर (अपर एवं लोअर कैंपस) बनाये गए हैं।
240 विद्यार्थी परीक्षा देंगे
प्रो बिष्ट ने बताया कि एलएलबी में 240 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जिनका सेंटर लोअर कैंपस में और एलएलएम में 74 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा देंगे, जिनका सेंटर अपर कैंपस होगा। अधिष्ठाता प्रशासन प्रोफेसर बिष्ट ने यह बताया कि परीक्षा हेतु सभी तैयारियां सुनिस्थित की जा रही हैं। विद्यार्थी निर्धारित समय पर अपने सेंटरों में परीक्षा हेतु उपस्थित रहेंगे।