September 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: बेतालेश्वर मंदिर में सावन माह में पार्थिव पूजन के लिए तैयारियां पूरी, इच्छुक श्रद्धालु पूजा में शामिल होने के लिए 25 जुलाई तक यहां करवायें अपना रजिस्ट्रेशन

अल्मोड़ा: आज बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति अल्मोड़ा की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विगत वर्षों की भांती इस वर्ष भी सावन माह में पार्थिव पूजन किया जायेगा पार्थिव पूजन 01 अगस्त, 21 (रविवार) को सामूहिक रूप से किया जायेगा । इसके साथ ही सभी भक्तों से निवेदन किया गया है की जो भी भक्त पूजन में शामिल होना चाहता है, वह 25 जुलाई, 2021 तक अपना रजिस्ट्रेशन समिति के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट,  माउण्ट विडियों बांसगली  के पास करवा लें ।

सावन पर्व हरियाले के दिन तथा पार्थिव पूजन के दिन वृक्षारोपण किया जायेगा

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सावन पर्व हरियाले के दिन तथा पार्थिव पूजन के दिन वृक्षारोपण किया जायेगा । आज पहल के प्रधान श्रीमति हेमा कनवाल द्वारा मन्दिर को सैनीटाइज किया गया उनके प्रतिनिधी के रूप में उनके पति श्री विनोद कनवाल उपस्थित थे ।

सम्पूर्ण परिसर को सेनेटाइज किया गया

बैठक के बाद मन्दिर व मन्दिर परिसर की सफाई व्यवस्था की गयी तथा कुंड साफ किया गया तथा सम्पूर्ण परिसर को सेनेटाइज किया गया। समिति की सदस्य संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया गया है सभी सदस्य इस सम्बन्ध में श्रद्धा रखने वालों की संख्या बढ़ाने का प्रयास करेंगे।

बैठक में यह लोग रहे उपस्थित

बैठक में महंत श्री कैलाश गिरी महाराज राम अवतार अग्रवाल, दिनेश गोयल, दीपचन्द्र पाटनी , कुन्दन सिंह, दिनेश जोशी, मनीष साह, कैलाश चन्द्र जोशी, मनोज वर्मा हरिकृष्ण खली,  पूरनचन्द्र कांडपाल, नरेन्द्रलाल साह, दिनेश महपाल, राजेन्द्र सिंह बिष्ट आशीष जोशी, गंगासिंह फर्त्याल, राजेन्द्र कनवाल, चन्दन सिह कनवाल, अनिल कनवाल, राहुल सिंह कनवाल, दीपक जीना,  कपिल कनवाल, नारायण सिंह कनवाल, विनोद कनवाल, अंकित कनवाल अभय साह, पुष्कर सिंह कनवाल आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!