अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में हर जगह रामलीला की तैयारियां जोर-शोर पर चल रहीं हैं। जिसमें बच्चे काफी मेहनत कर रहे हैं।
रामलीला की तैयारियां जोरों पर
मिली जानकारी के अनुसार इस शारदीय नवरात्रि में होने वाली कुमाऊंनी रामलीला की तैयारियां जोरों पर हैं। नगर के विभिन्न हिस्सों में रामलीला मंचन के लिए अलग-अलग स्थानों पर पात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें बच्चे रिहर्सल में जमकर पसीना बहा रहे हैं।
बच्चों व युवाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण
रामलीला मंचन के लिए चुने गए पात्र नारद मोह, सीता स्वयंवर, परशुराम लक्ष्मण संवाद, मंथरा कैकयी संवाद, दशरथ कैकयी संवाद, श्रीराम हनुमान संवाद, सूर्पणखा नासिका भेदन, खर दूषण वध, रावण मारीच संवाद, सीता हरण, लक्ष्मण शक्ति, मेघनाथ वध, रावण विभिषण संवाद आदि विभिन्न प्रसंगों के गीतों व उसके अभिनय का बच्चों और युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।