अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं। जिस पर बीते कल शनिवार को कलक्ट्रेट में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने जिले के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की।
दिए यह निर्देश
जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया और एमसीएमसी कक्ष, सी-विजिल,कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। बैठक में उन्होंने नोडल अधिकारियों से वेब कास्टिंग, वाहन व्यवस्था, पोस्टल बैलेट, प्रशिक्षण, बूथों में आवश्यक सुविधाएं तय समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बताया कि मतदान के दो दिन पहले 136 मतदान पार्टियां रवाना होंगी। इसके लिए भी सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए।
बैठक में रहे उपस्थित
इस बैठक में एडीएम सीएस मर्तोलिया, मुख्य कोषाधिकारी पूजा नेगी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भरत सिंह रावत समेत अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।