अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में हो रही मानसून की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिसका असर सब्जियों पर भी पड़ रहा है।
सब्जियों के दामों में वृद्धि
मिली जानकारी के अनुसार जिले में मानसून के बीच शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई में दस फीसद की बढ़ोतरी हुई है। अल्मोड़ा में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं दैनिक जीवन में खाने पीने की चीजों के साथ-साथ सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। लोग रोजमर्रा की जरूरतों के सामान और सब्जी खरीदने के पहले अपनी जेब टटोलने को मजबूर हो गए हैं। बारिश से रास्ते खराब हो रहें हैं। ऐसे में परिवहन खर्च बढ़ रहा है। यहां पर टमाटर भी 100 रुपये किलो पहुंच गया है। अल्मोड़ा सभी प्रकार की सब्जियों के दामों में 15 से 30 फीसद तक बढ़ोत्तरी हुई है। इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों में ही टमाटर के दाम 50 रुपये से सीधे 100 रुपये प्रति किलो पहुंच गये हैं।
(एक सप्ताह के भीतर हुए बढ़े हुए दाम)
खाद्य सामग्री पहले अब
आटा 355 360
चावल 445 450
सरसों तेल 160 180
रिफाइंड तेल 130 120
अरहर 120 140
मल्का 85 90
उरद 110 120
चना दाल 100 90
चीनी 48 48
सब्जियां पहले अब
आलू 25 30
प्याज 25 30
टमाटर 50 100
लौकी 35 40
कद्दू 35 40
भिंडी 30 40
शिमला मिर्च 80 100
फूल गोभी 55 60
बंद गोभी 40 50