अल्मोड़ा: प्रो. जीसी साह बने एसएसजे विवि के नए परीक्षा नियंत्रक, दूसरे परीक्षा नियंत्रक के रूप में संभालेंगे कार्यभार

प्रो. गिरीश चन्द्र साह सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के नए परीक्षा नियंत्रक बन गए हैं। प्रो. सुशील कुमार जोशी का त्यागपत्र स्वीकार होने के बाद प्रो.साह को विवि के दूसरे परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट की ओर से यह आदेश भी जारी हो गया है। अब जल्द ही वह परीक्षा नियंत्रक का कार्यभार संभालेंगे।

विवि के प्रथम परीक्षा नियंत्रक के रूप में प्रो. सुशील कुमार जोशी ने कार्यभार संभाला था

एसएसजे विवि के अस्तित्व में आने के बाद यहां विवि के प्रथम परीक्षा नियंत्रक के रूप में प्रो. सुशील कुमार जोशी ने कार्यभार संभाला था। लगातार सेवाएं देने के बाद उन्होंने बीते 11 अप्रैल को पद पर कार्य करने से असमर्थता जताते हुए त्यागपत्र दे दिया था। हालांकि पूर्व में विवि प्रशासन ने प्रो. जोशी को पद में बने रहने का आग्रह किया। लेकिन उनके पूरी तरह असमर्थता जताने के बाद अब विवि प्रशासन ने उनका परीक्षा नियंत्रक के पद से त्यागपत्र स्वीकार कर लिया।

प्रो. जीसी साह को परीक्षा नियंत्रक बनाने का आदेश जारी किया गया

वहीं नौ मई को रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. जीसी साह को परीक्षा नियंत्रक बनाने का आदेश जारी किया गया है। कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट की ओर से जारी आदेश में अग्रिम आदेशों तक प्रो. साह को परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि फिलहाल प्रो. साह ने कार्यभार नहीं संभाला है, लेकिन सोमवार तक वह पद पर कार्यभार संभाल लेंगे।