September 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: हिमाद्री हंस हैण्डलूम ग्राम मटीना में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, कही यह बातें

आज राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर हिमाद्री हंस हैण्डलूम ग्राम मटीना में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अजय टम्टा व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने प्रतिभाग किया।

महिला बुनकरों के कार्यों की सराहना-

इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा यहां पर बनाये जा रहे महिला बुनकरों के कार्यों की सराहना की। वही सांसद ने भी उनके योगदान एवं उनके द्वारा की गयी कारीगरी व बुनाई की सराहना की। सांसद अजय टम्टा ने कहा कि यह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ओर प्रेरित् करता है।

राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु कई कार्यक्रम हो रहे संचालित-

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु कई कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। जिस पर उन्होंने कई योजनाओं की जानकारी महिलाओं को दी।

इस दौरान यह लोग रहे उपस्थित-

इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, महाप्रबन्धक जिला उद्योग डा0 दीपक मुरारी, आदि उपस्थित रहे। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।

error: Content is protected !!