अल्मोड़ा: इंटरमीडिएट स्तर पर अर्थशास्त्र विषय में प्रोजेक्ट निर्माण की कार्यशाला का आयोजन, 50 बालिकाओं द्वारा किया जा रहा प्रतिभाग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के निर्देशों के अनुसार इंटरमीडिएट स्तर पर अर्थशास्त्र विषय में प्रोजेक्ट निर्माण की कार्यशाला का प्रारंभ डायट प्राचार्य जीजी गोस्वामी द्वारा किया गया।

कार्यशाला का आयोजन

इस कार्यशाला में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, एडम्स कन्या इंटर कॉलेज,  आर्य कन्या इंटर कॉलेज के कक्षा 11 में अर्थशास्त्र विषय का अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रोजेक्ट निर्माण संबंधी कार्यशाला आयोजन की जा रही है।

दी जाएगी जानकारी

डॉ बी.सी. पांडे ने बताया कि इस कार्यशाला में 50 बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इन प्रतिभागी बच्चों को पर्यावरण एवं स्थानीय विकास, दुग्ध एवं कृषि विपणन, नई आर्थिक नीति का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव, जनसंख्या शिक्षा, मांग और पूर्ति का सिद्धांत आदि अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्तुतीकरण किए जाएंगे। इस कार्यशाला में मुख्य संदर्भ दाता के रूप में डॉक्टर महेंद्र सिंह भंडारी, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ बी.सी. पांडे द्वारा प्रोजेक्ट निर्माण के विभिन्न विधाओं की जानकारी दी जाएगी।

व्यक्त किए विचार

जिसमें रा0क0इ0का0 अल्मोड़ा की प्रवक्ता अनीता शाह, आर्य कन्या इंटर कॉलेज की चंपा शाह, एडम्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा की निधि आर्य, डॉ दीपा जलाल, डां हेमचंद जोशी आदि ने अपने विचार व्यक्त किया।