अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पर्वतीय क्षेत्रों में जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर धरना दिया गया।
शासन प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
जिसमें मंगलवार को संघर्ष समिति ने धरना दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण पहाड़ी क्षेत्रों के कतई अनुकूल नहीं है। यहां के लोगों को इससे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समिति इसे हटाने की लंबे समय से मांग कर रही है, लेकिन सरकार की ओर से फिर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सदस्यों ने सरकार से जल्द से जल्द डीडीए हटाने की मांग की।
रहें मौजूद
धरना प्रदर्शन में निवर्तमान पालिकाध्यक्ष व समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र जोशी, हेम चंद्र जोशी, प्रताप सिंह सत्याल, एमसी काण्डपाल, ललित मोहन पंत, रॉबिन, प्रतेश पांडे, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, आनंद बगडवाल, अवनी कुमार अवस्थी, चंद्रमणी भट्ट, हर्ष कनवाल, सुनयना मेहरा समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।