अल्मोड़ा: जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विगत 06 माह में हुए बड़े भूमि क्रय, जिनमे उत्तराखण्ड राज्य से बाहर के व्यक्तियों द्वारा विशेष प्रयोजनार्थ क्रय की गयी है उनका स्थलीय निरीक्षण एक सप्ताह के भीतर करते हुए अनुमति की शर्तो के परिपालन के सम्बन्ध में सुस्पष्ट आख्या जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे।
सूचना एक सप्ताह के भीतर जिलाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराएं
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि उक्त के अतिरिक्त काश्तकारों की निजी, नाप भूमि के साथ लगी हुई शासकीय बेनाप आदि भूमि पर यदि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण है तो इस सम्बन्ध में तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए आख्या एवं कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में सूचना एक सप्ताह के भीतर जिलाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।