पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार जनपद में अपराधों की रोकथाम व कानून-शांति व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देश जारी किए गए हैं।
जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार-
इसी क्रम में आज दिनांक 11.08.2021 को कोतवाली बागेश्वर को हेल्पलाइन नंबर-112 से सूचना प्राप्त हुई। जिसके आधार पर डी0आर0 वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के निर्देशन में गठित पुलिस टीम उ0नि0 लोकेश रावत, उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह मेहता, हे0कानि0 जीवन पन्त, कानि0 कमल सिंह, कानि0 भुवन चन्द्र, कानि0 दीवान प्रसाद, कानि0 सूरज कुमार, कानि0 प्रकाश टम्टा, कानि0 नन्दन प्रसाद द्वारा शीघ्र ही मौके पर जाकर 10 व्यक्तियों को जिसमें नवीन चन्द्र पाठक पुत्र केदार दत्त पाठक निवासी ट्रामा सेन्टर बागेश्वर, चन्दन चौधरी पुत्र रमेश चन्द्र निवासी जोग्याणी रौ बागेश्वर, नीरज पुत्र अर्जुन राम निवासी भतरौला बागेश्वर, आशीष बोरा पुत्र उत्तम सिंह बोरा निवासी ज्योग्याणी रौ बागेश्वर, मनीष चौधरी पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी कठायतबाड़ा बागेश्वर, हरीश सिंह धामी पुत्र बलवन्त सिंह धामी निवासी मण्डलसेरा बागेश्वर, अजय परिहार पुत्र देवेन्द्र परिहार निवासी कठायतबाड़ा बागेश्वर,कमल सिंह दानू पुत्र गंगा सिंह निवासी ज्यौग्याणी रौ बागेश्वर, सन्तोष सिंह पुत्र खीम सिंह निवासी कठायतबाड़ा,चन्दन सिंह अधिकारी पुत्र मनोज सिंह अधिकारी निवासी मण्डलसेरा बागेश्वर को ग्राम भतरौला पंचायतघर के बरामदे पर जुआ खेलने पर गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस ने किया गिरफ्तार-
इन लोगों के कब्जे से 52 पत्ते ताश के, 01 सोलर लाईट व 13500 रुपये बरामद किये गये। जिसके आधार पर कोतवाली बागेश्वर में इन व्यक्तियों के विरुद्ध FIR No- 79/2021 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम, 1867 में अभियोग पंजीकृत किया गया ।