अल्मोड़ा: कर्बला से सिकुड़ा बैंड तक चिन्हित किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए जनता ने किया विरोध प्रदर्शन, अधिकारियों का किया घेराव

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में कर्बला से सिकुड़ा बैंड तक लो0नी0वी0 द्वारा चिन्हित किए गए अतिक्रमण जिससे जनता के बीच हुई असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है, साथ ही जनता में इस कार्यवाही से भय का माहौल पैदा हो गया है। स्थिति को स्पष्ट करने जनता को इस कारवाई से भय से मुक्त करने व विभाग से स्थिति स्पष्ट करने पीड़ित जनता द्वारा अतिक्रमण अभियान मोर्चा के तहत जय काँटोलिनेंटल होटल में सैकड़ों लोगों के द्वारा बैठक कर पदयात्रा कर लो0नी0वी0 प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता से विभाग में वार्ता कर स्थिति को स्पष्ट किया गया।

वक्ताओं द्वारा जल्द ही कोर्ट में जाकर रखा जाएगा अपना पक्ष

इससे पहले स्थानीय होटल में वक्ताओं के रूप में मनोहर लाल ने कहा कि जल्द ही कोर्ट में जाकर अपना पक्ष रखा जाएगा। अन्य वक्ता विनय किरौला ने कहा कि विभाग को यदि अतिक्रमण हटाना है, तो उसी दिन अतिक्रमण हटाना चाहिए जिस दिन अतिक्रमण हुआ है। उत्तराखंड का हर पहाड़ी नगर स्टेट व NH हाइवे से गुजरते हैं। इस तरह सारा पहाड़ रोड में आ जाएगा। पहाड़ के लोग रोड में आ जायेंगे।

इस मुहिम में समस्त अल्मोड़ा वासियों को एक होने की जरूरत

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गिरीश खोलिया ने कहा कि यह व्सवस्था लागू होती है तो पूरा उत्तराखंड के लिए अत्यंत परेशानी हो जाएगी। कार्यक्रम के संचालन करते हुए मनोज सनवाल ने कहा कि इस मुहिम में समस्त अल्मोड़ा वासियों को एक होने की जरूरत है। लोग अत्यंत मुश्किलों से घर बनाते है। व्यवसाय करते हैं उनके हितों का ख्याल रखना चाहिए।

संघर्ष समिति के अध्यक्ष गिरीश खोलिया को किया नियुक्त

बैठक में संघर्ष समिति का गठन किया गया है। जिसमें कवींद्र पांडेय,विनोद तिवारी,योगेश तिवारी, मनोहर लाल,कुमुद जोशी,आनंद सतवाल,बिशन बिष्ट,चंदन बोरा,शेखर नैनवाल,मोहन बिष्ट,शशि शेखर,दीपक डालाकोटी,मनीष पांडे,अजित पवार,हरीश बनौला,राजू बिष्ट,रूप सिंह बिष्ट,राजू बिष्ट,आई सी जोशी बने।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष गिरीश खोलिया को नियुक्त किया गया। समिति का संरक्षक मनोज सतवाल व विनय किरौला को नियुक्त किया गया।